बड़हलगंज, गोरखपुर। बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बडहलगंज के बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में राधाकृष्ण मंदिर में चाणक्य विचार संस्थान की आहुत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश मे जिस तरह सनातनी हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे है उससे भारत में हिन्दू विरोधी मानसिकता के लोगों का हौसला भी बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी एवं पूर्वांचल प्रभारी ज्योतिषाचार्य पंडित कन्हैया तिवारी ने कहा कि भारत मे विपक्षी राजनीतिक दलों के लोगों का बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मौन रहना उनके हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है ।
बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री आचार्य दीपक त्रिपाठी,जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष पंडित श्याम जी पाण्डेय, बडहलगंज ब्लाक के उपाध्यक्ष पंडित रामरक्षा शुक्ल, ब्लाक महामंत्री पंडित पवन दुबे, जय प्रकाश शुक्ल, पंडित उज्जवल मिश्र, आशीष तिवारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से विदेश नीति के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ उचित और कठोर निर्णय लेने की मांग की।