अयोध्या /शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए लॉन्च की गई “एक मुश्त समाधान योजना 2024-25 “की तैयारी को लेकर विद्युत उपखंड कार्यालय बीकापुर में सोमवार को बैठक की गई। उपखंड अधिकारी संदीप यादव ने बताया कि 15 दिसंबर से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक मुफ्त समाधान योजना लागू हो रही है। विद्युत उपखण्ड बीकापुर से संबंधित विद्युत उपकेंद्र बीकापुर, तारुन, गयासपुर, रामनगर मंगरी और हैदरगंज के घरेलू , वाणिज्यिक, निजी संस्थान और एवं औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं के सभी भार वाले बकायेदार उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए विद्युत कर्मियों से प्रचार प्रसार और जागरूक करने के लिए कहा गया है। योजना के तहत 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करने पर और बकाए बिल को जमा करने पर विद्युत बिल में लगे अधिभार पर भारी छूट दी जाएगी। दूसरे चरण में 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। बकाया विद्युत बिल न जमा करने पर लाइन काट दी जाएगी। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपने विद्युत बिल में ज्यादा छूट पाने के लिए अपने नजदीकी उपखंड कार्यालय बीकापुर, विद्युत उपकेंद्र बीकापुर, तारुन, गयासपुर, रामनगर मंगरी और हैदरगंज, जनसेवा केंद्र और विद्युत सखी से सम्पर्क संपर्क करके अपना बकाया विद्युत बिल जमा करने का अनुरोध किया है। बताया कि जल्दी बकाया विद्युत बिल जमा करने पर अधिकार में अधिक छूट मिलेगी। इस मौके पर अवर अभियंता शैलेश यादव, लाइनमैन पवन मौर्य, सियाराम, घनश्याम यादव सहित अन्य विद्युत कर्मी और कार्यालय स्टाफ शामिल रहा।