रसूलाबाद आदर्श गार्डन में श्रमिक भारतीय व शिवनाडर फाउंडेशन की तरफ से 37 जन शिक्षको को लैपटॉप व प्रोजेक्टर वितरण कर शिक्षा प्लस कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम से 15 वर्ष से अधिक जितने भी महिला एवं पुरुष निरक्षर है वे शिक्षा प्राप्त करने में किसी कारणवश वंचित रह गए है उनके लिये यह कार्यक्रम एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। जब लोगो में पढने लिखने का कौशल होगा उससे लोगों को साथ ही साथ शिक्षा के महत्व को समझते हुये अपने बच्चों को भी विद्यालय भेजने का कार्य कर सकेंगे जिससे रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी वही प्रोजेक्ट मैनेजर साधना घोष ने बताया इस कार्यकम केे अंतर्गत रसूलाबाद ब्लाक की अलग- अलग ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण में 2000 वयस्क निरक्षरों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गये है। इसके लिये 37 जन शिक्षकों का परियोजना के तहत चयन किया गया है।जो 2000 वयस्क निरक्षरों को सिखाने का काम प्रति दिन तीन बैच बना कर किया जायेगा।
पीसी दुर्गेश ने बताया कि शिक्षा पहल ने एक अग्रणी कार्यक्रम – शिक्षा प्लस के तहत वयस्क साक्षरता पहल को चलाने के लिए एक अनूठा दृष्टिकोण तैयार किया है। यह उन निरक्षर वयस्कों को पढ़ने लिखने और अंकगणित कौशल की बुनियादी बाते सिखाने के लिए आईसीटी-आधारित पद्धति का उपयोग करता है जिन्होंने औपचारिक स्कूल में भाग नहीं लिया है। कार्यक्रम के लिए लक्षित समूह वह है जो औपचारिक शिक्षा के अवसर से वंचित रह गए है। रसूलाबाद विकास खंड में श्रमिक भारती व शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से कार्य को करेगा! इसमें मुख्य रूप से नायब तहसीलदार अभिनव चतुर्वेदी श्रमिक भारती साधना घोष कार्यक्रम मैनेजर , FS रोहित पाण्डेय, फराज खान, अकील अहमद पट्टा (समाजसेवी),RC दुर्गेश कुमार , मारूफ खान, DEO,उत्कर्ष खरे व जन शिक्षक उपस्थित रहे।