टीएस डेंटल कॉलेज यंग रिसर्चर अवार्ड का आयोजन किया गया

Share

गाजियाबाद/ में छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान और नवीनतम विचारों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तथा अनुसंधान के क्षेत्र में उभरते नीवन दंत चिकित्सकों को बढावा देने के लिए यंग रिसर्चर अवार्ड की स्थापना की गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य बीडीएस एंड एमडीएस छात्रों को अद्वितीय विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना था जो दंत स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने में कारगर होगा।इस कार्यक्रम का मूल्यांकन करने के लिए इंटरनल एंड एक्सटर्नल सदस्यों की समिति का गठन किया गया था, जिसमें श्रीमती पूजा कुमार, रजिस्टर्ड पेटेंट एजेंट (भारत सरकार) को कार्यक्रम के लिए बाहरी विशेषज्ञ समीक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को मुख्यधारा दंत चिकित्सा के क्षितिज से परे सोचने और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति के लिए सरल समाधान तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बीडीएस एवं एमडीएस छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी और उनके द्वारा समीक्षा समिति के समक्ष विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। इसके बाद सभी छात्रों को भागीदारी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही समीक्षा समिति के मूल्यांकन के बाद चयनित परियोजनाओं को पेटेंट पंजीकरण के लिये वित्तीय सहायता सहित पेटेंट दाखिल करने में सहायता दी जायेगी।    कार्यक्रम के दौरान आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके नवीन अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित किया एवं उन्हें बधाई दी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *