रिसिया/बहराइच l थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम विशुनापुर में इन दिनों दो पक्षों में जमीन को लेकर, पुलिसिया खेल चल रहा है, बीते शनिवार को शब्बीर पुत्र बुद्धू ने थाना रिसिया में तहरीर देते हुए बताया की, गांव निवासी बलगर ने विवादित जमीन पर निर्माण कर लिया है, मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है, कहा की बलगर ने इससे पहले सागवान, यूकेलिप्टस के पेड़ काटकर चोरी से बेंच दिए हैं, वहीं बलगर के ऊपर मार पीट, चोरी, जिलाबदर जैसे मुकदमे पहले से पंजीकृत है। इस मामले को लेकर विपक्षी बलगर का कहना है की मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, व निराधार हैं। बलगर का कहना है की मेरे ऊपर जितने भी आरोप लगे हैं अगर सिद्ध नहीं हुए तो आरोपकर्ता के ऊपर कार्यवाही होगी। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है की बलगर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बलगर ऐसे व्यक्ति नहीं हैं। बलगर के ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।