जरवल/बहराइच।एक कहावत “राम की चिरैया रामय का खेत,खाव रे चिरैया भरि भरि पेट ” जो नगर पंचायत जरवल मे जरूर सटीक बैठ रही है बताते चले जरवल नगर पंचायत में मानक विहीन बनवाई जा रही नाली व इण्टर लाकिंग सडक को गुणवत्ता विहीन बनाने की शिकायत डीएम से की गई है। पता चला है जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला तकिया में नाली निर्माण और इण्टर लाकिंग का कार्य नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। इण्टर लाकिंग और नाली निर्माण कार्य में पीली ईंट व गुणवत्ता विहीन सडक निर्माण कार्य कराने की शिकायत नगर पंचायत के जामा मस्जिद निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सैफ अहमद उर्फ गुड्डू ने जिलाधिकारी और ईओ को पत्र भेजकर जांचकर कार्यवाही की मांग की है। श्री सैफ ने डीएम को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि मोहल्ला तकिया में नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग कार्य पीला ईट से किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग ईंट के नीचे गिट्टी भी नहीं डाली जा रही है। जिससे सडके टूटकर जल्दी खराब हो सकती है। शिकायतकर्ता ने ईओ जरवल खुशबू यादव से शिकायत की लेकिन ईओ ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। शिकायत कर्ता ने डीएम को पत्र भेजकर नाली निर्माण और इण्टर लाकिंग कार्य की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।
बॉक्स
…साहब जांच के दौरान हमे तो बुलाया ही नही ?
जरवल। उक्त प्रकरण को लेकर शिकायतकर्ता नगर पंचायत तकिया वार्ड के सैफ अहमद का आरोप है कि जाँच के दौरान उन्हे बुलाया ही नही गया l ई ओ ने निकाय के कुछ लोगो से मनचाही रिपोर्ट लगवाई है जो निकाय की रियाया के लिए बिल्कुल ठीक नही है।