मीरजापुर- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील लालगंज में भ्रमण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा मतदाताओं के द्वारा भरे गए फार्म-6 व 8 के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी भी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय लहंगपुर, प्राथमिक विद्यालय बसही एवं ददरी पर बनाए गए बूथ का निरीक्षण किया तथा नए मतदाता पहचान पत्र के लिए फार्म-6 व नाम हटान के लिए फार्म-8 भरने वाले लोगो से वार्ता भी की तथा बी0एल0ओ0 द्वारा भराए गए फार्म के सापेक्ष की गई कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथकिम विद्यालय ददरी में बिना जंाच किए एक मतदाता का नाम हटाए जाने पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0/शिक्षा मित्र जय देवी पर कार्यवाही करने का निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह को दिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त तीनो बूथों पर कई व्यक्तियों के द्वारा भरे फार्मो की जांच की गई। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी अतएव सभी बी0एल0ओ0 पूरी पारदर्शिता के साथ डूर टू डोर जाकर जाचोपरान्त ही नाम जोड़ने/हटाने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति, साफ सफाई व क्लास में पहुंचकर बच्चों से कई सवाल, कविता, पहाड़ा पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा गया। प्राथमिक विद्यालय लहंगपुर में साफ सफाई न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा सम्बन्धित प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर व विद्यालय के सामने साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। लहंगपुर विद्यालय के सामने तालाब का निरीक्षण किया गया तथा इसके सुन्दरीकरण तथा आस पास किनारे मार्गो पर इण्टर लाकिंग कराने का निर्देश सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया गया। लहंगपुर में ही नवनिर्मित राजकीय हाई स्कूल के देरी से हैण्डओवर करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पाई गई कमियो को दूर कराने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिया गया। प्राथमिक विद्यालय बसही के निरीक्षण के दौरान कक्षा दो व तीन के छात्र-छात्राओं से कविता सुनी गई तथा कुछ हिन्दी शब्द के अर्थ के बारे में भी पूछा गया बच्चों के द्वारा बेबाक सही उत्तर देने पर उनकी प्रतिभा की सराहना की तथा सम्बन्धित अध्यापको से शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। स्कूल में खेल का मैदान न होने पर सम्बन्धित लेखपाल/उप जिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि आस पास ग्राम समाज की जमीन को चिहिन्त करते हुए खेल मैदान हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। प्राथमिक विद्यालय ददरी में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बाउंड्रीवाल न होने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी ली गई सही जवाब न दे पाने तथा ग्राम पंचायत अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव को अब तक बाउंड्रीवाल का प्रस्ताव न बनाए पर शो काज नोटिस तथा सम्बन्धित लेखपाल के द्वारा स्कूल के चारो तरफ कितनी जमीन है के सम्बन्ध में जानकारी न दिए जाने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पैमाइश कर कल तक चिन्हाकंन किया जाए तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे परिसर के बाउंड्रीवाल हेतु एक सप्ताह के अन्दर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज उपस्थित रहें।