बलरामपुर/प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर पीआरडी जवानों द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में परेड का आयोजन किया गया।
परेड की सलामी पूर्व राज्य मंत्री पीआरडी व होमगार्ड विभाग व सदर भाजपा विधायक पलटू राम ने लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में पीआरडी के जिला कमांडेंट व युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पीआरडी के जवान प्रत्येक समय में साफ सुथरी छवि व पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनपद को सेवा दे रहे हैं। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि हम जल्दी ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पीआरडी जवानों के वेतन वृद्धि पर वार्ता करेंगे। यह जवान यातायात व सड़क सुरक्षा सहित अन्य जगह पर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। कार्यक्रम में पीआरडी जवानों का नेतृत्व कर रहे परेड कमांडर राम शंकर पांडेय, प्लाटून कमांडर अमित तिवारी, राजकुमार, अनिल कुमार आदि को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, शक्ति मिश्रा, श्वेता सिंह तथा पीआरडी जवान ब्लॉक कमांडर ठाकुर प्रसाद पांडे आदि मौजूद रहे।