लंबित प्रकरणों के शुचिता पूर्ण निस्तारण के लिए डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण 

Share

भदोही। न्यायालय आपके द्वार अभियान के क्रम में बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह ने शुचिता पूर्ण निस्तारण के लिए मौके का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जिससे विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारण किया जा सके। इस दौरान डीएम ने तहसील औराई के लालानगर में कुछ गाटों पर अतिक्रमण से संबंधित मुकदमों का एसडीएम बरखा सिंह व राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में तहसील ज्ञानपुर  के पूरेकालिया उर्फ़ पूरेदलथम्मान सहित कुल 8 मुकदमों का स्थलीय निरीक्षण डीएम द्वारा किया गया। उन्होंने अपने न्यायालय डायस पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं एवं प्रभावित पक्षकारों के अनुरोध पर शुचिता पूर्ण निस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जिससे कि विवादित प्रकरण के संबंध में राजस्व टीम व दोनों पक्षकार, ग्राम प्रधान व अन्य की मौजूदगी में सभी बिंदुओं पर सम्यक सुनवाई व विचारोंपरांत त्वरित निस्तारण किया जा सकें। डीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित न्यायालय में लंबित व विवादित प्रकरणों के संबंध में न्यायालय आपके द्वार के क्रम में स्थलीय निरीक्षण व सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर स्थलीय निरीक्षण में चीफ रीडर बृजनाथ सहित संबंधित कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *