हर्रैया सतघरवा बलरामपुर/ सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज की टीम ने एक्सयूवी गाड़ी में लदे चार बोटा जंगली खैर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी बरहवा रेंज राकेश पाठक ने बताया कि बुधवार की भोर में तेंदुआ नगर बीट से दो पेड खैर के काटकर चार बोटा बनाकर
कार में लादकर अभियुक्त विकास यादव निवासी लालपुर धौरीकला थाना हर्रैया जा रहा था जिसको हर्रैया तुलसीपुर सड़क पर परसपुर कमदा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई कार को रेंज परिसर में लाकर सीज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।