मेला परिसर में पीएचसी एवं मोबाइल टीम करें उपचार: डीएम 

Share

भदोही। सेमराधनाथ माघ मेला एवं कल्पवास की तैयारियों एवं शांति व्यवस्था के संबंध में गुरुवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों की सुविधा के दृष्टिगत सेमराध पीएचसी एवं मोबाइल टीम द्वारा जीवन रक्षक दवाओं की अनिवार्य रूप से व्यवस्था की जाएं। इस दौरान डीएम ने कहा कि रोस्टर वार एम्बुलेंस सहित डाक्टरों की टीम की तैनाती कर मोबाईल नंबर सहित सूची उपलब्ध कराएं। एडीएम से स्नान के बाद महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी चेजिंग रूम बनवाने का निर्देश दिए। वन विभाग को कल्पवासियों के लिए आलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने पर बल दिया। एक्सईएन पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष छूटे हुए रेत मार्गो पर भी अबिलम्ब चकर्ड प्लेट लगवा दिए जाए। अस्थाई शौचालय का निर्माण, लाईट, पानी का टैंकर मेले की सफाई के लिए सफाईकर्मी, फागिंग, ब्लीचिंग की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश ईओ नगर पालिका परिषद गोपीगंज को दिया गया। डीएम ने एक्सईएन जल निगम को निर्देश दिए कि अस्थायी हैंडपंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत मेले मे पर्याप्त पुलिस बल, बैरिकेटिंग, जल पुलिस, नाविक, गोताखोर, महिला पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इस मौके पर सेमराध नाथ धाम मकर संक्रांति मेला समिति के अध्यक्ष रामबली सिंह, सचिव राजेंद्र कुमार, सीडीओ डॉ.शिवा कांत द्विवेदी, एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, एसडीएम ज्ञानपुर अरुण गिरी एवं मेले से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *