सोनभद्र। छपका स्थित वृद्ध आश्रम में गुरुवार को इनरविल क्लब आर्या रावर्टसगंज एवं रेणुकूट के सदस्यों द्वारा बुजुर्गों को गर्म कपड़े, जूते मोजे व खाने-पीने की सामग्री वितरित किया गया। आर्य क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा, सिक्योरिटी पूजा अग्रहरि एवं रेणुकूट क्लब की अध्यक्ष हनी सोयानी ने बताया कि, ठंडी के मौसम को देखते हुए वृद्ध आश्रम में बूढ़े बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े, जूते मोजे एवं खाने पीने के सामग्री वितरित किया गया। वहीं टीम ने बताया कि, इस तरीके का पुण्य हर संगठन व व्यवसाय से जुड़े लोगों को करना चाहिए जिससे घर से दूर बिछड़े व बुजुर्गों को अपनापन का सहारा मिल सके और हम लोगों को भी उनका आशीर्वाद मिले। संगठन के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा सहयोग के साथ यह कार्य किया गया। आई एस ओ अर्पिता कुशवाहा ने बताया कि, संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ इस तरह के कार्य हर वर्ष संगठन करता आ रहा है। इस वर्ष भी उसी क्रम में किया गया है और आगे भी इसी तरीके से कार्य संगठन करेगा। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट इंदरप्रीत कौर, उमा जैन, सीमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, उदिता बनर्जी, संध्या सिंह, शीला जैन, अंकित, नीलू, तृप्ति, रितु, स्नेहिल, त्रिपजीत कौर, प्रकाश कौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।