बड़हलगंज, गोरखपुर। नेशनल स्पोर्टिंग क्लब रजि. बड़हलगंज के तत्वावधान में सोमवार से आयोजित होने वाले अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर कोतवाल बड़हलगंज चन्द्रभान सिंह व उद्योगपति अरुण सिंह ने समिति के सदस्यों के साथ रविवार को किया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विजेता व उप विजेता टीम को प्रदान करने वाली ट्रॉफी का विधि-विधान से पूजन कर अनावरण कराया। ट्रॉफी अनावरण के मौके पर कोतवाल चन्द्रभान सिंह व उद्योगपति अरुण सिंह ने कहा कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के लोग जिस तरह से जी जान से जुटे हैं,उन्हें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उज्जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में मणिपुर,दिल्ली,नेपाल, उड़ीसा,पटना, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर तथा बड़हलगंज की टीमें भाग लेंगी। सोमवार को प्रतियोगिता का आगाज मणिपुर व दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी करेंगे। दूसरा मैच नेपाल व बड़हलगंज की टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोतवाल बड़हलगंज चन्द्रभान सिंह उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर समिति के संयोजक बीरू सोनकर, संरक्षक जितेंद्र शाही,डा. रमेश चंद, उपाध्यक्ष शिवप्रकाश यादव, नरेन्द्र प्रताप उर्फ शाही मुन्ना शाही, इंद्रजीत यादव, संतोष कुमार,सचिव डा पीडी राव, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार बौद्ध, मीडिया प्रभारी तहसीन अहमद आदि उपस्थित रहे।