उन्नाव। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे का नवीन मंडी के पास एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है शिनाख्त के प्रयास कर रही है। बता दे कि सोमवार की दोपहर लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे से एक साइकिल सवार युवक जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिनाख्त करने के प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया है और जांच पड़ताल में जुटी है।