मिशन शक्ति फेज़-5 के अभियान के तहत महिलाओं-छात्राओं को सिखाए आत्म रक्षा के गुर

Share

हाथरस। एसपी  निपुण अग्रवाल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के पंचम चरण के तहत नारी सुरक्षा-नारी सम्मान-नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद हाथरस के विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाकर महिलाओं,बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किये गये ।तथा सभी को साइबर अपराध एवं उससे बचाव के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *