अयोध्या भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति द्वारा मंगलवार को बैठक करने के बाद गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्या और जेल से रिहाई से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज को सौंपा गया। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शिवम किशोर के नेतृत्व में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे। और कोतवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। मांग पत्र में 3 दिसंबर से बैंड आंदोलनकारी किसान नेताओं को सा सम्मान रिहाई किए जाने और किसानों की अन्य मांग पूरी किए जाने की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष शिवम किशोर ने बताया कि प्रदेश के सभी थानों में थाना अध्यक्षों के माध्यम से मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मयाराम वर्मा, संगठन के तहसील अध्यक्ष अवधेश कोरी, ब्लॉक अध्यक्ष दिरगपाल वर्मा, परशुराम, भीखाराम, धर्मेंद्र, राजकुमारी, संगीता, रामकृपाल पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।