भदोही। नई बाजार नगर पंचायत का वार्ड संख्या 2 व 9 शहीद नगर गुलौरा की हालत काफी दयनीय हो गई है। जहां पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है। क्षतिग्रस्त सड़कें व टूटी-फूटी नालियों के चेम्बर दोनों वार्डो की पहचान बन गई है। लगभग दो वर्ष के कार्यकाल होने को हैं लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में एक भी विकास कार्य धरातल पर नही दिखाई दे रहा है। पूर्व में गठित बोर्ड द्वारा इन दोनों वार्ड में कोई काम नही किए जाने के कारण उसका खामियाजा वार्ड की जनता को इस बोर्ड में भी भुगताना पड़ रहा है। जिसके चलते दोनों वार्ड विकास की दौड़ से पिछड़ता चला जा रहा है। इन दोनों वार्ड में नगर पंचायत के पिछली बोर्ड द्वारा भी कुछ खास विकास कार्य नही कराया गया था। जिसकी वजह से दोनों वार्डो में जल निकासी के लिए नाली और सड़क की समस्या पूरी तरह से गंभीर बनी हुई है। इस बोर्ड में भी उसी तरह से विकास कार्य हो रहा है। जिसकी वजह से अभी तक विकास का वह पहिया वार्ड में नहीं पहुंच सका। हालांकि वार्ड की जनता उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों वार्डो के जनता ने कहा भैया सभासद व चेयरमैन साहिबा से कितनी बार सड़क और नाली तथा खुले हुए चेम्बर के बारे में कहा गया लेकिन बात को अनसुनी कर दी गई जो आज तक क्षतिग्रस्त सड़क व नाली का दंश हम लोग झेल रहे हैं। ज्ञात हो कि इन दिनों ठंड का मौसम शुरू हो गया खुले हुए नालियों के चेम्बर से मच्छरों के प्रकोप झेलना पड़ रहा है। वार्ड में सड़क के बीचोबीच में एक बड़ा सा चेम्बर खुला हुआ है जो मौत को दावत दे रहा है। चेम्बर से उठते हुए दुर्गंध से जीना हराम हो गया है। उबड़ खाबड़ सड़क जानलेवा साबित हो रहा है। सड़को पर बहता हुआ गन्दा पानी से मच्छरों के जन्म हो रहा है जिससे बीमारी फैल रही है। वार्ड में मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए कभी फॉगिंग नही कराई जाती जिससे कि निजात मिल सके। वार्ड की जनता ने सभासद व चेयरमैन को चुनकर बोर्ड में इस लिए भेजा है कि वहां का संपूर्ण विकास हो सके। अगर विकास नहीं होगा तो जनता का विरोध झेलना उनको लाजिमी है। वार्ड के जनता की माने तो वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का पूर्णतया अभाव है। वार्ड में सफकें व नालियां सभी क्षतिग्रस्त है। जलनिकासी का यह हाल है कि वार्ड का गंदा पानी लोगो के खेत आदि में ही जा रहा है।