बड़हलगंज, गोरखपुर। नेशनल स्पोर्टिंग क्लब(रजि) के तत्वाधान मे आयोजित आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को पहला मैच बीएनईसी नेपाल व मणिपुर फुटबॉल क्लब मणिपुर के बीच खेला गया जिसमे नेपाल ने मणिपुर को 4-0से हराया। वही दुसरा मैच नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज व नार्देन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमे बड़हलगंज ने दिल्ली को 1-0 से हराया। ग्रुप ए से नेपाल व बडहलगंज की टीमे सेमीफ़ाइनल मे पहुंच गई है। नेशनल इंटर कालेज के खेल मैदान पर खेले गए पहले मैच मे पहले हाफ तक नेपाल व मणिपुर की टीमे बराबर पर रही। दुसरे हाफ के 20वे मिनट पर नेपाल के खिलाड़ी शंकर, 30 वे मिनट पर भूपेंद्र चाईना, 32वे मिनट पर शंकर व खेल के अंतिम समय मे सुनील ने गोल दागकर अपनी टीम को 4-0 से जीत दिला दी।दुसरे मैच मे बड़हलगंज के खिलाङी अर्जुन ने खेल के 6वे मिनट पर गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी।। निर्णायक महताब खाॅ, अकरम अली, विक्रमा यादव, धरमनाथ यादव रहे। कमेंन्ट्री मुन्ना शाही, रामप्रकाश शाही व बीरेन्द्र कुमार ने किया। पहले मैच के मुख्य अतिथि डॉ विभूति प्रसाद अध्यक्षता पप्पू विश्वकर्मा वही दुसरे मैच मे डॉ शांन्तनु मल्ल, डा शिवेन्द्र सिंह, प्रबंधक मनोज तिवारी, प्रधान ब्रह्मानंद यादव, डॉ अनुज गुप्त, डॉ एस कुमार रहे। आयोजन समिति के सदस्यो ने अतिथियो का माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रवींद्र सिंह उज्जैन, आशुतोष शाही, जितेंद्र शाही, बीरू सोनकर, आजाद उर्फ बबलू, पप्पू कुरैशी, कृष्णा मोदनवाल, मोहसिन कमाल, तहसीन, शिवप्रकाश यादव, गामा यादव, शैलेंद्र कुमार बौद्ध, डॉ रमेश चन्द्र, डा पीडी राव, जमालुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।