गाजीपुर मनिहारी ।शादियाबाद थाना क्षेत्र के उपकेंद्र हंसराजपुर से है।जिसमे एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अवर अभियंता अनिल राव ने एक जाति समुदाय के लोगों को गाली देते हुए ठीक करने की साफ शब्दों में धमकी देने का ऑडियो साफ शब्दों में सुना जा सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया की अवर अभियंता अनिल राव दिन भर घूम घूम कर धन उगाही किया करते है।इससे क्षेत्र की जनता भयभीत रहती है।एक सरकारी कर्मचारी होते हुए भी इस तरह की सोच होना निश्चित ही कही न कही अपमानित योग्य कर्म है।वही पप्पू सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद ही अनिल राव के द्वारा धमकाते हुए कहा कि अगर ऑडियो के खिलाफ कुछ करोगे तो जान से मार दूंगा।एक विभागीय अधिकारी का इस तरह की सोच रखना कही न कही अशोभनीय है।इस कृत्य से लोगों में भारी जन आक्रोश रहा भारी संख्या में लोगों ने विद्युत उपखंड हंसराजपुर का घेराव कर अवर अभियंता के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह,पंकज दुबे, अशोक सिंह पप्पू , पीयूष विक्रम यादव, चमचम सिंह, बृजेश सिंह काकन , प्रफुल्ल सिंह , प्रदीप सिंह ,विवेक दुबे इत्यादि ने नायब तहसीलदार रवि रंजन को पत्रक देते हुए निलंबन की मांग किया।