सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) एक मुश्त समाधान विधुत बिल जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है । समस्त विधुत वितरण निगमों में समस्त विधुत भार के एल एम वी 1 घरेलू , एल एम वी 2 वाणिज्य ,एल एम वी 4 निजी संस्थानों एवं एल एम वी 6 औधौगिक श्रेणी के अविलम्ब भुगतान के कैम्प में उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या में बिल जमा करने वालों की भीड़ में अधिकतर लोगों की शिकायते उम्मीद से ज्यादा बिल आ जाने की रही, जिसके समाधान के लिए विभागीय लोगों में असमंजस की स्थिति दिखाई दी । शुभम जायसवाल की समस्या थी, कि विगत माह अक्टूबर में मीटर रीडिंग के अनुसार आठ हजार रुपए का भुगतान जमा करने के बाद अगले महीने नवम्बर अचानक 42000/ बिल आ जाने से अत्यधिक परेशान दिखे और अपनी व्यथा एस डी ओ राजकुमार यादव और जे ई बृजनंदन यादव के पास लेकर समाधान का रास्ता निकालते रहे । मुख्तार अली की समस्या का समाधान होने के बाद उत्साहित दिखाई दिए।