भारतीय रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान (BIRD) और राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में “असंगठित क्षेत्र में महिला कर्मचारियों का योगदान” विषय पर सेमिनार का आयोजन HRIT विश्वविद्यालय में किया गया।

Share

कार्यक्रम का उद्घाटन HRIT विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रो-चांसलर डॉ. अंजुल अग्रवाल, कुलपति डॉ. डी.के. शर्मा, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. एन.के. शर्मा, मुख्य अतिथि माननीय श्री सुधीर कुमार सक्सेना (पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय), और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, और राष्ट्रगान के साथ किया गया।सेमिनार मे BIRD की चेयरपर्सन डॉ. रत्ना पांडे ने की। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा, “देश की कामगारों की संख्या में महिलाओं की भागीदारी में वर्ष 2023-24 में 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि यह उत्साहजनक है, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती संख्या से जुड़ा है, जो चिंता का विषय है।”उन्होंने आगे कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा का अभाव रहता है। पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं को वेतन और अवसरों में समानता से वंचित रखा जाता है। उन्होंने सरकार से असंगठित क्षेत्र में महिलाओं के लिए कठोर और प्रभावी नियम बनाने की अपील की।मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने अपने वक्तव्य में महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों और असंगठित क्षेत्र में उनकी सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समानता और सुरक्षा प्रदान करना समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए।IIFM भोपाल के प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने समान वेतन की अनिवार्यता पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के संयोजक BIRD के निदेशक श्री एच.एन. पांडे ने प्रोविडेंट फंड अधिनियम 1952 और असंगठित क्षेत्र कामगार अधिनियम 2008 की मजबूती से क्रियान्वयन पर जोर दिया।इस सेमिनार में देशभर के लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सकारात्मक चर्चा की।कार्यक्रम में HRIT विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन और प्रमुखों का विशेष सहयोग रहा, जिनमें डॉ. धर्मेंद्र (डीन, लॉ), डॉ. पी.एस. कौशिक (HOD, मैकेनिकल इंजीनियरिंग), प्रो. उमेश कर सिंह (डीन, फार्मेसी), डॉ. पूजा अरोड़ा (प्रिंसिपल, HRIET), डॉ. शबनम जैदी (मुख्य लाइब्रेरियन),पूजा चौधरी hod BCA, और श्री अतुल भूषण प्रमुख रहे।छात्रों में ऋषभ, नितिका, नंदिनी, तान्या, गरिमा, श्वेता, वैभव, बाबुल, मयंक और दिव्या ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संयोजन रंजना शर्मा ने किया, जबकि सह-संयोजक डॉ. हेमलता रहीं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *