सादुल्लानगर थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार की ट्रेनिंग से लौटते समय रास्ते में  मौत

Share

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) स्थानीय थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिले, उपचार के दौरान मौत । घटना के बाद आसपास के लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर  बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान  मौत हो गई है। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई तत्काल परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक अमित कुमार यादव मूलत: सीतापुर जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर के रहने वाले थे । वर्ष 2011 में सिपाही के पद पर  भर्ती हुए और हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन होने के बाद बलरामपुर जिले के  सादुल्लाहनगर थाने में उसकी तैनाती हुई थी। वर्तमान में सीतापुर मे ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह मंगलवार की रात बाइक से लौट रहे थे। मृतक श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना के गांव रतनपुर के पास  सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले । पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सोनवा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाहनगर मनोज कुमार सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है और मृतक के परिजनों के दुख में हम लोग साथ खड़े रहेंगे । स्थानीय थाने के स्टाफ ने बताया कि मृतक मेहनती और मिलनसार था ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *