सरस्वती शिशु मंदिर में हुई समता प्रतियोगिता

Share

सासनी। कोतवाली चौराहा सासनी-विजयगढ रोड स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संचालित राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरूवार को आयोजित प्रतियोगिता में सम्भाग निरीक्षक रमाकांत, जिला मंत्री राजवीर सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। सासनी संकुल के तीन विद्यालय के 125 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बाल वर्ग  छात्र छात्राओं में सासनी प्रथम स्थान, शिशु वर्ग में लुटसांन प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान चंदैया  ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य विपिन कुमार पालीवाल ने किया। इस अवसर पर रमाकांत ने कहा कि शारीरिक प्रतियोगिता से बालक का शरीर स्वस्थ व मजबूत होता है। मन एकाग्र रहता है जिससे बालक का मानसिक व बौद्धिक विकास ठीक प्रकार होता है। विद्यालय समिति के अध्यक्ष हरीशंकर वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यालय में शारीरिक प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए। जिससे बालक निरोगी व स्फूर्तिबान बने। इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीनिवास, संरक्षक व पूर्व प्रबंधक सुरेश चंद्र बर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, कमलेश कुमार ,गीतम सिंह, नीरज कुमार, धर्मवीर पाठक, हरिओम शरण,  अनुपमा, रौली, सीमा, आरती, भारती, आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *