गाजियाबाद/ क्रिकेट ग्राउंड में चल रही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आज हुआ समापन। इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्देशक डॉ अनुज अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉ शशांक द्विवेदी, सहायक निदेशक डॉ धीरज कुमार शर्मा, एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के प्राचार्य डॉ संजय नागर, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक प्रोफेसर भीष्म सिंह, डॉ संजय यादव, एच एल एम कॉलेज के डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ अनिल बाजपेई, श्रीकांत शर्मा व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव व एचएलएम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अर्जुन सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध 26 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका आज फाइनल मुकाबला मेरठ कॉलेज मेरठ व एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के बीच खेला गया। मेरठ कॉलेज मेरठ में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ही अपने सभी विकेट गवाएं और केवल 122 रन पर सिमट गई वहीं एमएमएच कॉलेज की टीम ने बड़े ही आसानी से 29 ओवर में 7 विकेट से मैच को जीता और विजेता बनी।