आमंत्रण पत्र व तुलसी का पौधा भेंटकर  तुलसी तुलसी पूजन दिवस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आमजनमानस किया आग्रह

Share

पिछले 15 दिनों से नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव के संस्थापक विमल द्धिवेदी के नेतृत्व में  संस्था के पदाधिकारी नगर के अलग अलग मोहल्लों और स्कूलों में जाकर तुलसी पूजन दिवस का आमंत्रण पत्र और तुलसी का पौधा भेंटकर लोगो को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे। इसी क्रम में विमल द्धिवेदी की  अगुवाई में आज गाँधी नगर तिराहे से आवास विकास तक व्यापारियों व आमंजनमानस   से  जनसंपर्क किया गया । विमल द्धिवेदी  ने मीडिया से बातचीत में कहा 2017 से नर सेवा नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल तुलसी पूजन दिवस यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती हैं और हजारों की संख्या में आमजन इस यात्रा से प्रतिवर्ष जुड़ते हैं, इस वर्ष की यात्रा भी नियत तिथि 25 दिसंबर को प्रस्तावित है इसी के चलते हम घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगो से अपील कर रहे अपनी संस्कृति से जुड़िये ये हमारा सौभाग्य है कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता को हमारे पूर्वजों ने हजारों वर्षों की विपरीत परिस्थितियों में भी अक्षुण्ण बनाये रखा । जनसम्पर्क करने वालो में हिंदू जागरण मंच के  जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत ,योगेंद्र तिवारी ,विष्णु गुप्ता ,धर्मेंद्र शुक्ल ,मनीष अवस्थी ,केतन अवस्थी ,सुनील भदौरिया ,आचार्य वासू ,परिमल मिश्रा ,शिवम् आज़ाद ,अभिषेक तिवारी ,दिलीप तिवारी सहित आधा सैकड़ा लोगो ने आमजनमानस  से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की I

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *