42वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, जिला-बहराइच उ.प्र.

Share

एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद आरक्षी सामान्य विजय कुमार, गांव-रावतपुर, डाकघर-सिकंदरपुरकरण पुलिस स्टेशन-बीघापुर, तहसील और जिला-उन्नाव, यूपी-209801, जोकि 42वीं वाहिनी में तैनाती के दौरान जम्मू और कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी हेतु गए थे इसी क्रम में पोस्ट ड्यूटी के दौरान उग्रवादी के द्वारा चलायी गयी गोली उनके सिर में  लगी थी और वो वीरगति को प्राप्त हुए । शहीद आरक्षी सामान्य विजय कुमार को मरणोपरांत भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा गैलंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उनकी पत्नी प्रतिभा कुमारी को  20.12.2024 को गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा एसएसबी की 61वीं वर्षगांठ दिवस परेड के अवसर पर मरणोपरांत प्रदान गया। शहीद विजय कुमार की पत्नी का वर्तमान पता- मकान नंबर- 369, लखनऊ पब्लिक स्कूल गेट नंबर-04 के पास, सेक्टर-बी, पीडी नगर, उन्नाव। वह वर्तमान में ब्लॉक सिकंदरपुर, सरोसी, उन्नाव, यूपी में कनिष्ठ सहायक (राज्य सरकार कर्मचारी) के रूप में कार्यरत हैं।  उनके परिवार में छह साल की बेटी विप्रा है, जो किंडरगार्टन की छात्रा है और लखनऊ पब्लिक स्कूल, यूपी में पढ़ती है ।
सादर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *