अयोध्या /श्री धन्वन्तरि लोक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रवीन कृष्ण प्रभु जी महाराज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अलग-अलग स्थान पर पहुंच करके गरीबों में कंबल वितरण करने का कार्य निष्ठा और लगन से करते देखे जा रहे हैं। खिचड़ी के पावन पर्व से पहले ही अयोध्या में रहकर अपने गुरु महंत श्री बिंदुगाद्दाचार्य देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महराज के आशीर्वाद से कार्यक्रमो की सफलता को बताते हुए कहा कि दशरथ महल बाबा राम प्रसाद जी का अखाड़ा आदि स्थानों पर पहुंचकर के संतों ,विद्यार्थियों ,गरीब -निर्धन ,वृद्ध- माता और बुजुर्गों को कंबल वितरण अपने सहयोगियों के साथ करते देखे जा रहे हैं। श्री आचार्य प्रवीन कृष्ण प्रभु जी महाराज जी से बातचीत होने पर बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति गांव से लेकर सड़क तक और शहरों मैं जाकर गरीबों में कम्बल देने का कार्य करना कहा है। तथा कुछ लोग रात में अलाव जला करके ही रात्रि बिता रहे हैं। या सड़क के किनारे बिना किसी कपड़े के ठिठुरन में पड़े सो रहे हैं तथा मंदबुद्धि के लोगों को भी देख करके उन्हें कंबल दे कर के उनके दुख दर्द को बांटने का प्रयास प्रवीन कृष्ण प्रभु जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। कई वर्षों से इस ट्रस्ट के बैनर तले लोगों का सहयोग करते महाराज जी को देखा जा रहा है। वहीं बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि यह ईश्वर की कृपा है। जिससे मैं लोगों का सहयोग करने का प्रयास करता हूं। और जिसमें हमें बहुत सुख और शांति का अनुभव होता है। खिचड़ी के पावन पर्व दिए जा रहे कंबल के दान को विस्तार से बताते हुए कहां है कि इस दिन कम्बल आदि का दान बहुत फल देने वाला और पुनीत कार्य है। इसलिए कोई स्वेच्छा से कुछ भी आर्थिक रूप से कंबल वितरण में सहयोग करना चाहे तो कर सकता है। पन्द्रह दिनो तक चलने वाले इस खिचडी पर्व मे आप लोग सहयोग करके पुण्य फल का भागीदार बनने का आग्रह महराज जी ने किया है। क्षेत्र के कुछ गरीब लोग जहां प्रतिवर्ष कंबल की आस लगाए रखते हैं। वही श्री महाराज जी ने कहा कि सब गुरुदेव महाराज महंत श्री बिंदुगाद्दाचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद है। उन्हीं की प्रेरणा और आशीर्वाद से लोगों के लिए कुछ देने की समर्थ जो मिला है उसी से लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रहा हूं।