आजमगढ़ के महराजगंज के देवरांचल में बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन के तहत आयोजित बैठक बुधवार को कटान बाजार में संपन्न हुई | बैठक में आंदोलन की आगामी रणनीतियों और दिशा पर गहन विचार-विमर्श किया गया | इस बैठक में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, और जागरूक नागरिकों ने हिस्सा लिया|बैठक की अध्यक्षता देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने की, जिन्होंने आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन का मुख्य उद्देश्य देवारा के हर वर्ग की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है|बैठक में तय किया गया कि आगामी महीनों में देवारा क्षेत्र में शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा | इसके तहत बेटियों के नामांकन, उपस्थिति और ड्रॉपआउट दर को सुधारने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और स्थानीय प्रशासन से आंदोलन को सहयोग देने की अपील की गई | यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा| शिक्षा में बेटियों के समक्ष आने वाली प्रमुख बाधाओं को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया जायेगा |आगामी दिनों में जागरूकता रैलियां, वर्कशॉप्स, और सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया| इसके साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेटियों की शिक्षा के महत्व को प्रचारित करने पर भी जोर दिया गया|बैठक के अंत में बैठक में उपस्थित समिति के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व गैर सरकारी संस्थान के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया |आंदोलन के संयोजक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेटी की शिक्षा सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है | हमें मिलकर इसे सुनिश्चित करना होगा| इस आंदोलन में पहली बार महिला सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस बैठक में बाढ़ पीड़ित संगठन के अध्यक्ष राजीव मिश्र, महाप्रधान, निरंजन कुमार, प्रधान रामजीत यादव,सुभासपा के मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा व एनजीओ संचालिका हौशिला राजभर, मण्डल सलाहकार महिला मौर्चा सुभासपा शारदा राजभर, समाज सेवी श्रीकांत यादव, रामचंदर निषाद, वीरेंद्र यादव, प्रधान संतोष सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया | बैठक में बनी सहमति और उठाए गए कदम यह दर्शाते हैं कि बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन न केवल जागरूकता फैलाने का प्रयास है, बल्कि समाज में वास्तविक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त कदम है |आने वाले दिनों में इस आंदोलन से और अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना है|