अधिकारी किसी भी शिकायत को मौके पर जाकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं, मा0 सदस्य गीता बिन्द

Share

गाजीपुर  – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य गीता बिन्द ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन तथा जनपद में महिला अपराध, महिला उत्पीड़न, घरेलु हिन्सा, पति द्वारा मारने पिटने, ससुराल में दहेज के कारण उत्पीड़न अथवा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला आयोग द्वारा सुनवाई के क्रम में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस/निरीक्षण गृह में पुलिस अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सुनवाई किया। सुनवाई के दौरान मा0 सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की मन्शा के अनुसार महिला आयोग पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न से न्याय दिलाने हेतु संवेदनशील है तथा विकास के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं/बालिकाओं की भागीदारी मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होने कहा कि आयोग में सुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं का गहन विश्लेषण कर अन्य संबंधित अधिकारियों के सहयोग से उचित कार्यवाही कर उसका समाधान करना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। सुनवाई के दौरान सदस्य महिला आयोग के समक्ष महिला उत्पीड़न से सम्बंधित अनेक प्रकरण आया जिस पर मा0 सदस्य द्वारा उपस्थित अधिकारियों को मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
सुनवाई के दौरान 04 शिकायत पत्र प्राप्त हुए शिकायत पत्रो का मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि अधिकारी किसी भी शिकायत को मौके पर जाकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं यदि निस्तारण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो प्रशासन का सहयोग लेकर दोषी के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार की समस्त योजनाओं को लाभार्थी तक पहुचे एवं गॉव के प्रधान एवं शहर के वार्डो से मिलकर योजनाओं की जानाकरी देते हुए लाभ प्राप्त करायी जाय।
इसी क्रम में मा0 सदस्य ने शहर कोतवाली थाना व महिला हेल्प डेस्क का स्थलीय निरीक्षण किया एवं सम्बधित का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उसके उपरान्त प्राइमरी स्कुल मिरर सक्का में आगनबाड़ी केन्द्र मिरर सक्का का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला मा0 सदस्य ने गोदभराई एवं अन्नप्रासन का कार्य किया किया जिसमे बच्चियों को फल, फुल एवं बेबीकिट, कपड़ा व मिठाई आदि का वितरण किया। आगनबाड़ी केन्द्र मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता लाने हेतु तथा लाभ दिलाने हेतु निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होने जिला चिकित्सालय भ्रमण कर अधिकारियेां को आवश्यक निर्देश एवं जिला कारागार मे महिला बंदियांे से मिलकर उनके स्वास्थ्य एवं समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनका हाल जाना।
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी ज्योति चौरसिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी  रामनगीना यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एम के सिंह, महिला थानाध्यक्ष नीलम मिश्रा, महिला कल्याण विभाग के अंशु राय, जिला संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव, सेन्टर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, प्रभारी ए डी ओ रमेश कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता आभा कुशवाहा, धनंजय कुमार कम्प्यूटर आपरेटर सूचना विभाग, डी एच डब्ल्यू ओ पारस नाथ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *