जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बर्ड फ्लू टाक्स फोर्स व जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आहूत

Share

गा​जियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बर्ड फ्लू टाक्स फोर्स व जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आहूत हुई। बर्ड फ्लू के लक्षण व बचाव हेतु सुझाव
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियों, सावधानियों एवं सतर्कता हेतु आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हमें जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए सभी जनपदवासियों को बर्ड फ्लू के प्रति जागरूक करना हैं, कि पक्षियों में इसके लक्षण किस प्रकार से देखे जा सकते है और इससे बचाव हेतु क्या—क्या सावधानियां बरतनी है। उन्होने बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में बताया कि बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी की आंख व नाक से लाल रंग का पानी निकलता है, उन्हें हरे व लाल रंग का पतला दस्त (बीट) होता है। पक्षी को ज्वर आता है। कलगी बैठक व पैर बैंगनी हो जाते हैं। पक्षियों के गर्दन तथा आंखों के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है। इसके साथ ही अण्डा उत्पादन कम, श्वास लेने में कठिनाई, छींक, खांसी, एक जगह पर बैठे रहना, सिर एवं गर्दन में सूजन आदि हो जाना मुख्य लक्षण हैं। इससे प्रभावित पक्षियों की मृत्यु हो जाती है। उन्होने कहा कि बर्ड फ्लू से बचाव हेतु बायोसिक्योरिटी, साफ—सफाई रखना। मुर्गी, बत्तख, मछली तथा सूकर पास—पास ना पालें। बीमार पक्षियों के बीट से बचें। मृत प्रवासी पक्षियों से प्रभावित कुक्कुट प्रक्षेत्रों से तथा एच0पी0ए0आई0 से ग्रसित पक्षियों के शव विच्छेदन से बचें। यदि कुक्कुट पालन का कार्य पूरी बायोसिक्योरिटि अपनाते हुए संतुलित आहार, स्वस्थ चूजों, उत्तम रख—रखाव विधि से किया जाये तथा मृत पक्षियों का डिस्पोजल, डिस्पोजल पिट में किया जाये तथा बीमार पक्षियों को तुरन्त निकाल दिया जाये तो रोग फैलने की सम्भावना कम हो जाती है। बर्ड फ्लू के प्रति जागरूक रहना महत्वपूर्ण जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने विशेष रूप से पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग सहित सभी विभागों को निर्देशित किया कि किसी भी कारण से जनपद में बर्ड फ्लू ना फैलें, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए जनता में बर्ड फ्लू के लक्षणों और उपायों की जानकारी दी जाएं। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि यदि बर्ड फ्लू से सम्बंधित कोई पक्षी या ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो वह इसकी जानकारी पशु पालन विभाग को अवश्य दें। किसी भी बीमारी को रोकना और सभी का बचाव कराना हम सभी की नैतिक व अहम जिम्मेदारी है। बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) एक विषाणु ​जनित (वायरल) इन्फेकशन है। यह आरएनए टाईप ए वायरस है। इसके तीन एन्टीजन टाईप ए, बी आर सी होते हैं। बी एवं सी मनुष्यों में इन्फ्लूएन्जा रोग के प्रमुख कारण है। टाईप ए पक्षियों में तथा मनुष्यों, सूकरों, घोडे तथा बन्दरों में भी रोग उत्पन्न करते हैं। जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा
जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जनपद गाजियाबाद अन्तर्गत शत्रु सम्पत्तियों की कृषि भूमि पर यदि कब्जा है तो उसे कब्जा मुक्त कराकर और जो खाली है, इसके साथ ही एलएमसी की भूमि पर गोवंशों हेतु चारा उत्पादन किया जाएं। उन्होने सभी उप—जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, ईओ, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कृषि भूमियों पर चारा उत्पादन किया जाएं। इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने निराश्रित गोवंश सुपुर्दगी अभियान, निराश्रित गोवंश की ठण्ड से बचाव की व्यवस्थाओं, निर्माणाधीन अस्थाई गो आश्रय स्थलों की प्रगति आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जनपद के सभी पोल्ट्री फ़ार्म का निरंतर निरीक्षण किया जाएं, जिनमें बर्ड फ्लू के लक्षण दिखें उन्हें तुरन्त अलग रखते हुए जांच करायी जाएं। बर्ड फ्लू का मामला संज्ञान में आते ही मुख्य प​शु चिकित्सा अधिकारी या पशु पालन विभाग को सूचित किया जाएं। उन्होने पशु पालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को बर्ड फ्लू के सम्बंध में अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप​—जिलाधिकारी, एसीएमओ, तहसीलदार, ईओ, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *