भदोही। गणतंत्र दिवस को पारंपरिक उल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारियों को लेकर शनिवार को एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की स्मृति में प्रधानाचार्य द्वारा सायं 5 बजे दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कराया जाएगा। प्रातः7 बजे जिला स्टेडियम से देवनाथपुर तक क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीएम द्वारा निर्देश दिए गए। उन्होंने डीआईओएस व बीएसए को निर्देशित किया गया कि एनसीसी कैडेट स्काउट लखनो तिराहे से कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक प्रातः 7:00 से 8:00 तक प्रभात फेरी का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगें। समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, लिमिटेड एवं भवनों पर ध्वजारोहण तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण एवं राष्ट्रगान किया जाएगा। डीएम दी सेंट्रल वार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट मुख्यालय केशवपुर सरपतहां में ध्वजारोहण करेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में ध्वजारोहण एवं नेहरू बाल उद्यान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं ध्वजारोहण डीएम द्वारा किया जाएगा। प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड एवं ध्वजारोहण आदि किया जाएगा। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें राष्ट्रगान “जन-गण-मन’ का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्याथियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए।