घोरावल(सोनभद्र)। स्थानीय तहसील अंतर्गत कार्यालय पंचायत सत्तद्वारी पंचायत विकास खंड घोरावल जनपद सोनभद्र में विकास खंड एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा सार्वजनिक चौपाल लगाकर शनिवार को लगभग 11 बजे सुबह से स्वामित्व योजना के अंतर्गत हिरनखुरी गांव का घरौनी वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश के क्रम में स्वामित्व योजना के माध्यम से भारत के प्रत्येक नागरिक के आवास का राजस्व विभाग द्वारा ड्रोन कैमरा से स्थलीय निरीक्षण स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) कराया जा रहा है। जनपद में ज्यादातर गांव में संबंधित अधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर घरौनी वितरण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत सत्तद्वारी पर स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण हेतु आयोजित कैंप में राजस्व लेखापाल आशीष पाठक, ग्राम विकास अधिकारी जावेद अख्तर, ग्राम प्रधान सियाराम यादव, सुनील, अजय, धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।