आईटीएस डेंटल कॉलेज में एलुमनाई लेक्चर का आयोजन

Share

गाजियाबाद /में बीडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 29 जनवरी, 2025 को कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ प्रीती शर्मा द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय रिसेंट ड्रेन्डस इन क्लीनिकल प्रेक्टिस था। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ प्रीती ने अपनी एमडीएस की पढ़ाई आईटीएस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर से पूर्ण की थी। वर्तमान में डॉ प्रीति डेंटविन क्लीनिक में प्रमुख के रूप में कार्यरत है। लेक्चर के दौरान डॉ प्रीती ने एमडीएस एवं बीडीएस के विद्यार्थियों को क्लिनिकल प्रैक्टिस में मौजूदा नवीनतम उपचार की प्रक्रियाओं से अवगत कराया। यह व्याख्यान बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इस व्याख्यान के माध्यम से छात्रों को न केवल दंत चिकित्सा पद्धति में विभिन्न मौजूदा प्रक्रियाओं के बारे में पता चला, बल्कि मौजूदा दंत चिकित्सा पद्धति को कैसे विकसित किया जाये, इस पर भी छात्रों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को वर्तमान दंत चिकित्सा पद्धति में आने वाली जटिलताओं को दूर करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान किया गया और साथ ही नैतिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के साथ चल रहे अभ्यास को बनाए रखने के सुझाव भी दिये गये।
इसके अलावा डॉ प्रीती द्वारा छात्रों को दंत रोगों के समग्र प्रबंधन में लेज़र, डिजिटल दंत चिकित्सा के लाभों का उपयोग करने पर ध्यान देने के साथ मौजूदा प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में गहन चर्चा की और उनका मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही डॉ प्रीती ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रष्नों के उत्तर भी दिये। अंत में संस्थान के डायरेक्ट-प्रिंसिपल डॉ देवी चरण शेट्टी एवं डीन-सीडीई एवं रिसर्च डॉ पायल द्वारा डॉ प्रीती को मोमेंटो दिया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *