बलरामपुर/जिला प्रशासन एंव वन विभाग के सौजन्य से विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर बडा परेड ग्राउन्ड, में आयोजित पेटिंग, फोटोग्राफी एंव फिल्म डाकूमेन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बच्चों को वेटलैण्ड के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए वेटलैण्ड को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें जनपद के अधिकांशतः स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस प्रकार पेटिंग, फोटोग्राफी एंव फिल्म डाकूमेन्ट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 09 विजयी छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार के रूप नकद पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कु०. प्रिया गिरि, एम०डी०के० बालिका इण्टर कालेज बलरामपुर को 5 हजार रुपए , द्वितीय पुरूस्कार कु० दीपाली कसौधन, जे०एन०वी० कालेज बलरामपुर 3 हजार रुपए, तृतीय पुरूस्कार मो० वाजिद खान जीसस एण्ड मेरी स्कूल बलरामपुर को 2 हजार रुपए प्रदान किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कु०. छवि, बलरामपुर बालिका इण्टर कालेज बलरामपुर को 5 रुपए , द्वितीय पुरूस्कार कु० सकीना, बसन्तलाल इण्टर कालेज, बलरामपुर को 3 हजार रुपए, तृतीय पुरुस्कार दिव्या चौधरी, जवाहर नवोदय विद्यालय, बलरामपुर को 2 हजार रुपए प्रदान किया गया। डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तनिष्का, जवाहर नवोदय विद्यालय, बलरामपुर को 5 हजार रुपए, द्वितीय पुरूस्कार अखिलेश, बसन्तलाल इण्टर कालेज, बलरामपुर को 3 हजार रुपए,तृतीय पुरुस्कार सूर्यान्श, फातिमा स्कूल, बलरामपुर को 2 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक, डा० एम० सेम्मारन, प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग, देवाशीष जीना प्रशिक्षु भा०व०से०, मनोज कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी तुलसीपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनन्द व श्री आशीष वर्मा जो०आर०एफ० (वन विभाग) सहित अन्य शिक्षकगण तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।