पेयजल की गर्मी के मौसम के पहले व्यवस्थायें चाक चोबन्द की जाये – टीटू कपूर  

Share

ललितपुर – बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बु. वि. सेना  प्रमुख हरीश कपूर  टीटू  की अध्यक्षता में स्थानीय कंपनी में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर शहर में पिछले एक पखवाड़े से  गहराते पेयजल संकट पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई । बु. वि सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि जलसंस्थान की  लापरवाही और घोर संवेदनशून्यता की वजह से शहर में पिछले  एक पखवाड़े से  जलसंकट व्याप्त हो गया है । उन्होंने  कहा है कि हर साल केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा पेयजल के नाम पर करोड़ों का बजट रिलीज किया जाता है परंतु हमेशा की तरह धरातल पर कोई आशा नजर नहीं आती है । सरकार द्वारा वर्तमान पेयजल की अमृत योजना का उद्देश्य घर-घर पेयजल की आपूर्ति करना है , परंतु यह योजना मात्र अखबारों की खबर होकर रह गई है । उन्होंने कहा कि  जिला ललितपुर सिटी ऑफ डेम होने के बावजूद विगत  पन्द्रह दिनों से शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मची हुई है । गोविन्दसागर बांध के माध्यम से शहर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है । गोविन्द सागर बांध में पानी की क्षमता पर्याप्त होने बाबजूद शहर में निर्बाध गति से सप्लाई नहीं हो पा रही है ।
    बु. वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने  जिलाधिकारी महोदय से  माँग की है कि स्वच्छ पेयजल की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाये । उन्होंने जिलाधिकारी  से यह भी माँग की कि जहाँ जहाँ जलसंस्थान के पाईपलाईनों से सप्लाई नहीं हो पा रही है , वहाँ पर टेंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जानी चाहिए । इसके अलावा पूरे शहर में खराब पड़े हेण्ड पम्पों को अबिलम्ब ठीक कराकर उन्हें चालू किया जाये । उन्होंने यह भी मांग की है कि आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति को चाक चौबन्द करते हुए स्टॉफ की कमी को दूर किया जाये और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये । अन्यथा की स्थिति में  बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
     बैठक में महेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र गुप्ता , कदीर खां , सिद्धार्थ शर्मा , अमरसिंह बुन्देला , मुन्ना महाराज त्यागी , विनोद साहू , प्रदीप पंडित , हनुमत पहलवान , नन्दराम कुशवाहा , गफूर खान , पुष्पेन्द्र शर्मा , गौरव विश्वकर्मा , रोहित पटेल , पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा , प्रदीप साहू , टिंकू सोनी , पुष्पेन्द्र बुन्देला , अमित जैन , प्रमोद धानुक  , खुशाल बरार , कामता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *