ललितपुर। श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय मे 30 जनवरी 2025, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी आजादी के स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणा पुंज थे। उन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की आजादी के लिए चलाये जा रहे आंदोलनो को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि महात्मा गांधी का आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है। पूरा देश आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और बापू को याद कर रहा है एवं महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं ने २ मिनट का मौन धारण किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कमलेश चौधरी जी डायरेक्टर प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ में प्राचार्य डॉ0 जे0 एस0 तोमर , डॉ0 राकेश कुमार, असिस्टेंट प्रो बृजेश पटेरिया असिस्टेंट प्रो अभिषेक रावत डॉ रामेंद्र कुमार, सुमन कुमार असिस्टेंट असिस्टेंट प्रो रोहित रावत , असिस्टेंट प्रो प्रदीप कुमार , पी . टी . आई . अतुल सोनी , असिस्टेंट प्रो आकाश राय , असिस्टेंट प्रो एकता शर्मा, असिस्टेंट प्रो बृजेन्दु दास, असिस्टेंट प्रो चेलसी जैन , असिस्टेंट प्रो नीतू शर्मा , असिस्टेंट प्रो भावना , आरजू जैन ,असिस्टेंट प्रो शिवांगी सिंघई , असिस्टेंट प्रो संस्कृति सोनी असिस्टेंट प्रो सुविज्ञा जैन, इंजि. विनय गोस्वामी , असिस्टेंट प्रो देवेंद्र यादव , असिस्टेंट प्रो ब्रजेंद्रु दस , असिस्टेंट प्रो मानसी पटेल , असिस्टेंट प्रो अनुष्का श्रीवास्तव , असिस्टेंट प्रो आकांक्षा ,असिस्टेंट प्रो सुषमा कुशवाह, भगवानदास, रंजीत , सुहानी झा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो प्रदीप कुमार ने किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि महात्मा गांधी का आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है। पूरा देश आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है और बापू को याद कर रहा है एवं महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं ने २ मिनट का मौन धारण किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कमलेश चौधरी जी डायरेक्टर प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ में प्राचार्य डॉ0 जे0 एस0 तोमर , डॉ0 राकेश कुमार, असिस्टेंट प्रो बृजेश पटेरिया असिस्टेंट प्रो अभिषेक रावत डॉ रामेंद्र कुमार, सुमन कुमार असिस्टेंट असिस्टेंट प्रो रोहित रावत , असिस्टेंट प्रो प्रदीप कुमार , पी . टी . आई . अतुल सोनी , असिस्टेंट प्रो आकाश राय , असिस्टेंट प्रो एकता शर्मा, असिस्टेंट प्रो बृजेन्दु दास, असिस्टेंट प्रो चेलसी जैन , असिस्टेंट प्रो नीतू शर्मा , असिस्टेंट प्रो भावना , आरजू जैन ,असिस्टेंट प्रो शिवांगी सिंघई , असिस्टेंट प्रो संस्कृति सोनी असिस्टेंट प्रो सुविज्ञा जैन, इंजि. विनय गोस्वामी , असिस्टेंट प्रो देवेंद्र यादव , असिस्टेंट प्रो ब्रजेंद्रु दस , असिस्टेंट प्रो मानसी पटेल , असिस्टेंट प्रो अनुष्का श्रीवास्तव , असिस्टेंट प्रो आकांक्षा ,असिस्टेंट प्रो सुषमा कुशवाह, भगवानदास, रंजीत , सुहानी झा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो प्रदीप कुमार ने किया ।