गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में निवर्तन कक्ष कलेक्ट्रेट में नगर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निकायो में स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय) 1.0 के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष किये गये कार्यो, निकायों मे निर्मित एम0 आर0 एफ0 सेन्टरों की क्रियाशिलता एवं संचालन की स्थिति एवं वर्तमान समय में संचालित /निर्माणाधिन/प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र, निकायों में सामुदायिक, सार्वजनिक, यूरिनल की स्थिति, निकायों की स्वच्छ सर्वेक्षणए ओ0डी0एफ0 प्लस और डबल प्लस एवं जी0एफ0सी0 स्टार रेंटिग की स्थिति, निकायों में सामुदायिक, सार्वजनिक, यूरिनल की स्थिति एवं निकायों में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन एवं सोर्श सैग्रिगेशन की स्थिति एवं उपलब्ध वाहनों के विवरण की स्थिति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि कुड़ा डम्पिंग स्थल पर ही कुड़ा डाला जाय किसी भी दशा में हाईवे के किनारे कुड़ा न डाला जाय ऐसी स्थिति में किसी भी निकाय से शिकायत मिलती है तो संबन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया एवं समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।