नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज एनपीसीडीसीएस के तहत आयोजित की गई जन जागरुकता गोष्टी

Share

सोनभद्र। नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्युनिकेवल डिजीज एन०पी०सी०डी०सी०एस० कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार 04.02.2025 को “World Cancer Day” दिवस “United by Unique” थीम पर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी परिसर में गोष्ठी एवं जनजागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम में डा० आर० जी० यादव जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० प्रेमनाथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० गिरधारी लाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० दिनेश सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० दिप्ती सिंह, (गाइक्नोलॉजिस्ट) असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कालेज, डा० अमृत राय, डेन्टल सर्जन, डा० स्नेहा मंजूल, डेन्टल सर्जन श्री राहुल कुमार कन्नौजिया, फाइनेन्स कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट एन०सी०डी०, श्री सौरभ कुमार सिंह साईकाइट्रिक सोशल वर्कर, राकेश कुमार कन्नौजिया अर्बन को आर्डिनेटर, नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं अन्य स्टाफ आदि के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि, विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन लोगों  को कैंसर के प्रति जागरूक करने एवं शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है। वर्तमान में भारत सरकार का नॉन कम्युनिकेबल डिजीज पर पूरा फोकस है जिसमें पाँच प्रकार की जॉचे हाईपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जॉचे की जाती है। वर्तमान में कैंसर से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार हमारी जीवन शैली में बदलाव हुआ है, हमारी रहन सहन, खान-पान एवं वातावरण में परिवर्तन हुआ है इसे कैंसर की श्रेणी में रखा गया है। जितने भी डिब्बा बन्द खाना, कास्मेंटिक, कैमिकल युक्त सामान के प्रयोग से, दीवालो पर किये जाने वाले पेन्ट्स, बाडी स्प्रे आदि, कैंसर के कारक है। कैंसर के मुख्य लक्षण अचानक वजन कम होना, लम्बे समय तक खासी आना, थकान व त्वचा में बदलाव आदि लक्ष्ण है। यदि किसी को कैंसर है तो उसकी देखभाल करें, समय से जाँच कराये। शुद्ध वातावरण में रहें. दिनचर्या में बदलाव करें, उचित डायट लें, प्रकृति के साथ जुडे, खाद्य पदार्थों का सेवन करें व्यायाम करें। इस वर्ष की थीम “United by Unique” पर हम सभी मिलकर इस बीमारी से सामाजिक राजनितीक एवं परिवारिक स्तर पर लडने में मदद करें। पीडीत व्यक्यिों का सहयोग करें। इसी क्रम में डा० दिप्ती सिंह स्त्रीरोग विशेषज्ञ, असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा महिलाओ में होने वाले ब्रेस्ट कैसर एवं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं उपाय के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि, प्रत्येक महिला को समय-समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की स्कीनिग कराये। डा० अमृत राय डेन्टल सर्जन द्वारा बताया गया कि, मुख के कैंसर के प्रमुख लक्षण, मुख में गाठ या सूजन होना, मुख्य में सफेद या लाल संग के धब्बे होना, मुख में खुरदरे धब्बे या पपडीदार क्षेत्र होना, चबाने या निकलने में दिक्कत होना एवं मुख में चार उंगली का मुख में सीधा नही जाना आदि प्रमुख लक्षण है। उक्त में से किसी भी लक्षण के दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर स्कीनिंग कराएं। अंततः अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल एन०सी०डी० द्वारा समस्त अधिकारियो एवं प्रतिभागियो को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद करते हुए उक्त गोष्ठी का समापन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *