19 बंधुआ श्रमिक सहित कुल 34 व्यक्ति वापस लौटे ललितपुर, डीएम की रही अहम भूमिका

Share

ललितपुर- दिनाॅंक 27.01.2025 को शिकायतकर्ता  रामकिशन पुत्र गनेश नि0 ग्राम पिसनारी पोस्ट सीरोन थाना मडावरा जनपद ललितपुर द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है कि लगभग 45 दिन पूर्व  माखन निवासी ग्राम बिजपुरी सागर मध्य प्रदेश जनपद ललितपुर के कुल 34 श्रमिकों को महाराष्ट्र प्रदेश स्थित ग्राम मांडवा ब्लाक वाशी जिला उसमानाबाद (धाराशिव) महाराष्ट्र गन्ने के खेत में कार्य करने हेतु गये हैं, कार्यस्थल पर मालिक  अनिल जाधव द्वारा जबरन मजदूरी करायी जा रही है जनपद के श्रमिकों को 45 दिन से कोई मजदूरी नहीं दी गयी है और लोगों के साथ मार-पीट भी की जा रही है एवं बंधुआ श्रमिक के रूप में जबरन मजदूरी करायी जा रही है।
जिलाधिकारी ललितपुर  अक्षय त्रिपाठी द्वारा श्रम विभाग को तत्काल आदेशित किया गया कि जनपद के बंधुआ श्रमिकों को तत्काल अवमुक्त कराया जाये और उन्हें सकुशल वापस ललितपुर लाया जाये, जिलाधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये तत्काल जिलाधिकारी उस्मानाबाद (धाराशिव) महाराष्ट्र से समन्वय स्थापित कर मामले को गम्भीरता से लेने की बात कही जिसके बाद जिला समन्वयक जनसाहस (एन0जी0ओ0) ललितपुर से  राजेश व  धीरेन्द्ऱ टीम सहित महाराष्ट्र पहुंचे, जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा तत्काल महाराष्ट्र प्रशासन से सम्पर्क कर आवश्यक पुलिस बल एवं शासकीय अधिकारियों की सहायता ली गयी जिससे कार्यस्थल पर पहुंचकर ललितपुर की टीम द्वारा जनपद ललितपुर के ग्राम पिसनारी व ग्राम सकरा ब्लाक मडावरा के श्रमिकों को सकुशल अवमुक्त कराया और जिलाधिकारी ललितपुर से निरन्तर सम्पर्क में रहे। जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा लगातार निगरानी व आवश्यक दिशानिर्देश टीम को दिये गये जिससे सकुशल 34 लोगों को वापस ललितपुर लाया जाना सम्भव हुआ। वापस लौटे श्रमिकों द्वारा जिलाधिकारी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि शासन द्वारा भरपूर मदद की गयी और इस कार्य में जनसाहस के जिला समन्वयक श्री राजेश एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी ललितपुर श्री डी0पी0 अग्रहरि द्वारा सतर्कता से कार्य किया गया।
महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ग्राम मांडवा ब्लाक वाशी जिला उसमानाबाद (धाराशिव) कार्यस्थल पर सेवायोजक/ठेकेदार श्री अनिल जाधव एवं श्री माखन निवासी ग्राम बिजपुरी सागर मध्य प्रदेश के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (बी0एन0एस0) 2023 की धारा 126(2), 351(2), 351(3), 3(5) एवं श्रम अधिनियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है, वहीं जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा वापस लौटे श्रमिकों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी साथ ही एस0डी0एम0 मडावरा, खण्ड विकास अधिकारी मडावरा व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से अवमुक्त श्रमिकों को आच्छादित किया जाये और जनपद में ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाये ताकि जनपद के मजदूरों को पलायन से रोका जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *