गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 09 फरवरी 2025 को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के तहत संतोष कुमार पुत्र समहुत, निवासी मोहल्ला गोराबाजार (ब्रह्मस्थान) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या-06, गाजीपुर में फौजदारी मामला संख्या 5678/12 (राजकुमार बनाम इस्लाम) दर्ज था।कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम लगातार फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है।