गाजीपुर। जमानिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के तहत एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को अधिकारियों संग बैठक कर समीक्षा, भूमि पूजन, लोकार्पण एवं जनसभा का आयोजन किया। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल सबसे पहले लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं संग जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जमानिया—धरम्मरपुर सेतु पर आई दरारों और सेतु के ऊपरी हिस्से के टूटने पर चिंता जताई। अधिकारियों से ओवरलोड वाहनों को रोकने के संबंध में चर्चा की गई। वही उन्होंने बिजली के लो वोल्टेज समस्या को भी दूर करन‚ पंप कैनाल को शुद्ध रूप से चलाने‚ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर आदि को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। इसके बाद वे लमूई चक्काबांध गांव स्थित राम जानकारी मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित 1 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने पर्यटन विभाग के एई मानवेंद्र से कार्य की पूरी जानकारी ली और कार्य को मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। इसके बाद काफिला मदनपुरा गांव पहुंचा, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 से मदनपुरा रोड और नगर पालिका निधि से बनाए गए आरसीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन पर वरिष्ठ भाजपा नेता बृजनंदन सिंह बबलू ने उनका आभार जताया। इसके बाद दाउदपुर गांव में बने राजकीय नलकूप एवं पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। इस आयोजन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्यारे ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। शाम करीब 4:30 बजे काफिला बरूईन गांव पहुंचा, जहां उन्होंने पंचायत भवन का भूमि पूजन किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है और जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करें। पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में सरकार का ध्यान केंद्रित है, जिससे आम जनता को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वे सरकार की नीतियों का समर्थन करें और विकास कार्यों में सहयोग करें। वरिष्ठ भाजपा नेता बृजनंदन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों का उद्देश्य जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार राय, तहसीलदार रामनरायण वर्मा, सीओ रामकृष्ण तिवारी, बीडीओ बृजेश अस्थाना, एडीओ पंचायत उमेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर, सहायक अभियंता अजय कुमार, जेई अजय प्रताप सिंह, तारकेश्वर वर्मा, संतोष वर्मा, रणवीर सिंह, अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।