मैरिज होम के मालिक के घर लाखों की चोरी

Share

कांधला, थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में अज्ञात चोरों ने मैरिज होम के मालिक के घर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मलिक ने पुलिस को मामले की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर दहशत व्याप्त है। वही मामले में एसपी के आदेश पर घटना के खुलासे के लिए तीन टीम को मौके पर भेजा गया।
थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी डाक्टर संजय मलिक का दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग पर रॉयल प्लेस के नाम से मैरिज होम है। संजय मलिक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग स्थित मैरिज होम पर गया हुआ था। बीते मंगलवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के भीतर घुस गए। पूरे मकान को खंगालते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़ित ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ घर लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ देखकर होश उड़ गए। परिजनों ने घर के भीतर जाकर देखा कि अज्ञात चोरों ने पूरे मकान का सामान खंगालते हुए अलमारी के भीतर रखे कीमती जेवरात को और नगदी को चोरी कर लिया। पीड़ित संजय के अनुसार अज्ञात चोरों ने अलमारी के भीतर रखे 345000 की नकदी व 10 लख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरों के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। वहीं एसपी शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर एसओजी व फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंच गई। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से घटनास्थल की जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में पीड़ित ग्रामीण संजय मलिक के द्वारा पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
——–
इनसेट-
शातिर चोर ले गए घर के सीसी कैमरे की डीवीआर
कांधला, जब पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। घर में सामान फैला देखकर परिजनों के होश उड़ गए। अज्ञात चोर मकान में लगे सीसी कैमरो के डीवीआर को भी उतार कर अपने साथ ले गए। घटना के खुलासे में अहम कड़ी बनने वाले सीसी कैमरे के चोरी हो जाने के बाद भी पुलिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आई है। बहराल ग्रामीण के घर हुई लाखों की चोरी की कड़ी चुनोती को सुलझाने के लिए पुलिस कप्तान ने तीन टीमों को लगाया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *