आई.टी.एस., मोहन नगर, गाज़ियाबाद (यूजी कैंपस) द्वारा “3rd HACKATHON (DATATHON) – 2025” का भव्य आयोजन

Share

गाज़ियाबाद (यूजी कैंपस) द्वारा “3rd HACKATHON (DATATHON) – 2025” का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में बीबीए, बीसीए और एमसीए के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें आई.टी.एस., गाज़ियाबाद के निदेशक (आई.टी. एवं यूजी) डॉ. सुनील कुमार पांडेय, तकनीकी विशेषज्ञ एवं डेटा साइंटिस्ट माई एडुगैलेक्सी नोएडा के प्रबंधक (टेक्नोलॉजी) श्री दीपक त्रिपाठी, आई.टी.एस (यू०जी०) परिसर की उपप्राचार्या – डॉ नैंसी शर्मा और आईटी विशेषज्ञ (लीडर) सुश्री मोनिका भाटिया के साथ साथ इस फेस्ट के संयोजकगण प्रो. शिवोहम तिवारी एवं डॉ. शुभ्रा द्विवेदी, बीसीए पाठ्यक्रम की चेयरपर्सन डॉ. विदुषी सिंह एवं बीबीए पाठ्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो. आदिल खान उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आई.टी.एस. – द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों को टीम भावना और उत्कृष्टता के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0 टी0 एवं यूजी) डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से व्यवसाय जगत में टेक्नोलॉजी को आत्मसात किया जा रहा है तथा तेजी से टेक्नोलॉजी में परिवर्तन एवं विकास हो रहे हैं उसने टेक्नोलॉजी एवं कॉर्पोरेट को एक दूसरे का पूरक बना दिया ह। आज के सन्दर्भ में हम इन दोनों को ही अलग करके नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में फेस्ट के महत्व पर चर्चा की एवं कहा कि सैद्धांतिक विषयों के अध्ययन के साथ साथ इन तकनीकों के प्रायोगिक अनुप्रयोगों को समझने की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों को सतत सीखने की प्रवृत्ति के विकास पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में समय कि मान को देखते हुए अपने आपको प्रासंगिक बनाये रखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की सभी छात्र इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट टीम भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल डॉ. नैंसी शर्मा ने इसके पूर्व इस फेस्ट के उद्देश्यों एवं संरचना पर विस्तार से चर्चा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों को एक सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि कि सफलता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़निश्चय, संकल्प और सही प्रयास और सतत सीखने एवं परिवर्तन को स्वीकार करते हुए तदनुसार अपने आपको तैयार रखने की सलाह दी इस फेस्ट के सफल एवं भव्य आयोजन तथ छात्रों के बड़ी संख्या में भाग लेने पर प्रन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में आमंत्रित श्री दीपक त्रिपाठी और सुश्री मोनिका भाटिया ने 3rd HACKATHON (DATATHON) – 2025 के आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत कम संस्थान कर पाते हैं। उन्होंने आई.टी.एस. गाज़ियाबाद की मैनेजमेंट की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी दक्षता को निखारने के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रही है। इस हैकाथॉन में बीसीए, बीबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में 200 से भी अधिक छात्रों एवं लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों को कुल 10 परिदृश्य (scenarios) दिए गए, जिनमें से किसी एक का चयन कर उन्हें समस्या का समाधान विकसित करना था। प्रतिभागियों ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सी, सी++, जावा, पायथन एवं वेब आधारित अनुप्रयोगों का उपयोग करते हुए सॉफ्टवेयर डेवेलप किए, जिन्हें निर्णायक मंडल द्वारा अत्यंत सराहा गया। सायंकाल पुरस्कार वितरण समारोह में आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0 टी0 एवं यूजी) डॉ. सुनील कुमार पांडेय एवं यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल डॉ. नैंसी शर्मा ने इस फेस्ट के सफल एवं भव्य आयोजन तथ छात्रों के बड़ी संख्या में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विजेता टीमों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं कहा की ऐसे कार्यक्रमों ने भाग लेने न केवल अपनी तकनीकी दक्षता को परखने का अवसर प्राप्त होता है वरन एक दूसरे को समझने, अन्य छात्रों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा टीम भावना के विकास में सहायक होते हैं। इस अवसर पर आई0 टी0 एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में सभी विजेता छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस फेस्ट की प्रथम तीन विजेता टीमों को जिसमें क्रमशः बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर(प्रथम), बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर(द्वितीय) तथा एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर(तृतीया) स्थान प्राप्त किये, विजेताओं को ट्रॉफी, मैडल, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गए। यहाँ उल्लेखनीय है कि आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद द्वारा अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन कि शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास, विशेष रूप से तकनीकी कार्यक्रमों के साथ साथ नवीन विधाओं के बारे में जानकारी, मनोरंजन एवं देश के सामाजिक सरोकारों को समझने, उनके प्रति सम्वेदनशीलक होने और अपना योगदान काने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा सराहा गया है। आई.टी.एस., गाज़ियाबाद ने सदैव अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया है। संस्थान का प्रयास है कि छात्र नवीनतम तकनीकों से परिचित हों, व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करें और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझें। इस आयोजन को समाज के विभिन्न वर्गों से प्रशंसा मिली है।इस अवसर पर संस्था के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *