संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) सतीश कुमार के निर्देशन में जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कस्तूरी स्वीट, आजाद चौक संत कबीर नगर से एक नमूना खोये का व एक नमूना मिल्क केक का संग्रहित किया गया। इस प्रकार कुल दो नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कार्यस्थल पर साफ सफाई संतोषजनक न होने के कारण सुधार नोटिस दिया गया।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व सच्चिदानंद गुप्ता व मिश्री लाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।