आगमी पर्व को लेकर डीजे संचालकों के साथ फखरपुर पुलिस ने की बैठक

Share

फखरपुर/बहराइच। आने वाले आगामी पर्व को लेकर फखरपुर थाना अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने फखरपुर क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों के साथ की बैठक जिसमें डीजे संचालकों से वार्ता करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पर्व पर कोई भी डीजे संचालक के द्वारा किसी भी प्रकार का भड़काऊ गीत बजाया जाता है तो होगी सख्त कार्रवाई l डीजे ऑपरेटर जब भी डीजे लेकर निकले तो यह अपनी जिम्मेदारी निभाएं कि हम कोई भी ऐसा गीत  किसी के कहने पर ना बजे, जिससे किसी के मन को ठेस पहुंचे । आवाज धीमी रखें त्योहार मिलजुल कर मानाना चाहिए जिससे हमारी एकता बरकरार रहे और त्योहार शांति सौहार्द के साथ ही मनाएं अक्सर देखा गया है की डीजे पर अश्लील वह भड़काऊ गाने बजाने के कारण विवाद उत्पन्न हो जाता है l इस तरीके से विवादों से यदि बचना है तो कोई भी ऐसा काम ना करें , जिससे किसी अन्य को ठेस पहुंचे। यदि किसी भी डीजे पर किसी तरीके से विवादित या भड़काऊ गाने बजाए जाते हैं उसकी वीडियो ग्राफी करा कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी अहम बात यह है कि बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगे बच्चों को घर पर पढ़ने में भी दिक्कत होगी। यदि भड़काऊ गीत बजते हुए कोई वीडियो वायरल होती है। तो डीजे संचालक पर ही कार्रवाई की जाएगी। सभी डीजे संचालकों को बाकरपुर पुलिस द्वारा दी गई नोटिस उसे नोटिस में विस्तार से शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात विस्तार से दर्शाया गया है।डीजे संचालक ओम प्रकाश उपाध्याय उर्फ पुत्तन ने बताया की फखरपुर क्षेत्र में लगभग 86 डीजे संचालक मौजूद है तो दूसरी तरफ विजय संचालक सोनी ब्रास बैंड की तरफ से सभी से कहा गया कि हम लोग आदमी पर्व पर शासन प्रशासन के दिशा निर्देश को मानते हुए ही काम करेंगे। इस बैठक में उप निरीक्षक महेंद्र कुमार, राज नारायण त्रिपाठी, जय हिन्द विश्वकर्मा, सुदामा सिंह यादव, राजेश दूबे, मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *