गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सप्त दिवसीय शिविर के अंतर्गत आज रविवार को शिविर के दूसरे दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गयी। रैली को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा रामनाथ केसरवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन जागरूकता के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने गोद लिए हुए गांव मियापुरा, कोयला घाट, नवापुरा एवं ददरी घाट में सफाई अभियान चलाया । स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारियों डॉ ओम शिवानी, डॉ मनीष कुमार सोनकर, डॉ नेहा कुमारी के निर्देशन में ददरी घाट में झाड़ू लगाकर सफाई की ।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैली के माध्यम से बच्चों ने तरह-तरह के नारे जैसे “हर व्यक्ति का एक ही सपना स्वच्छ बने भारत अपना, सभी रोगों की बस एक ही दवाई घर में रखो साफ सफाई, स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जानलेवा है, साफ सफाई से जोड़ लो नाता नहीं तो होगा बहुत बड़ा घाटा, अब सबको जगाना है गंदगी को दूर भगाना है। रैली के उपरांत बच्चों ने शिविर में लौटकर दोपहर का भोजन करने के बाद विश्राम किया ।
विश्राम के बाद 2:00 बजे से “जन जागरूकता में मीडिया की भूमिका” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मीडिया संस्थानों से पत्रकारों ने स्वयंसेवी छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया । हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार अभिषेक सिंह ने मीडिया की भूमिका पर बात करते हुए कहां की जनता की बात सरकार तक पहुंचाना ही मीडिया का काम है और कोई भी पत्रकार अपनी भूमिका सही तरीके से तभी अदा कर सकता है जब समाज भी उसके साथ खड़ा हो । इंडिया टीवी के पत्रकार शशिकांत तिवारी ने मीडिया के भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है । दैनिक जागरण से आए हुए मनोज गुप्ता ने मीडिया की भूमिका को विस्तार देते हुए कहा कि समाज का काम है जागरूकता फैलाना। मीडिया उसको प्रमुखता से जगह देकर समाज व सरकार के बीच में समन्वय स्थापित करता है । आज दैनिक अखबार के अरुण कुमार तिवारी एवं आवाम खबर के पत्रकार यशवंत यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत रखने के लिए लोगों को अपनी बात को मजबूती से रखना होगा व हर युवा को एक पत्रकार होने की आवश्यकता है । इस दौरान सभी अतिथि वक्ताओं ने स्वयंसेवी छात्राओं अंजली यादव, लक्ष्मी राय, शालू आदि की जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया ।
संगोष्ठी का संचालन डॉ रामनाथ केसरवानी द्वारा किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार ने अतिथि वक्ताओं तथा स्वयंसेवी छात्राओं के मध्य हुए जीवंत संवाद को सराहते हुए छात्राओं को सवाल पूछने व समाज में अपनी जागरूक भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार सोनकर ने संगोष्ठी में आए अतिथि वक्ताओं व उपस्थित अन्य सभी लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनपद नोडल डॉ अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओम शिवानी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. गज़नफर सईद, डॉ निरंजन सहित स्वयं सेवी छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी स्वयं स्वयंसेवी एवं कार्यक्रम अधिकारी गण शिविर में रात्रि विश्राम के लिए वापस लौट गए।