कुशीनगर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में जन्मोत्सव

Share

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा दिनांक 17.02.2025 दिन सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे डाॅ0 सतीश, संयुक्त जिला चिकित्सालय, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर,  की अध्यक्षता में 3 दिवस पूर्व तक जन्म ली नवजात कन्याओं का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान 12 नवजात कन्याओं की माताओं श्रीमती गायत्री देवी पत्नी राजकुमार कुशवाहा, श्रीमती अनिता देवी पत्नी अर्जुन कुशवाहा, श्रीमती कल्पना देवी पत्नी अनिरूद्ध, श्रीमती संजू देवी पत्नी राकेश, श्रीमती अंजीला देवी पत्नी नारायन, श्रीमती सिन्धु देवी पत्नी लव मद्धेशिया, श्रीमती अंजीला देवी पत्नी अंश, श्रीमती शोभा देवी पत्नी बबलू, श्रीमती सीमा पत्नी कन्हैया, श्रीमती सुधा देवी पत्नी अशोक, श्रीमती संजू देवी पत्नी मनोज, श्रीमती सुनिता पत्नी चंदन को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया, चाकलेट इत्यादि उपहार प्रदान किया गया।
कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यंमत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), वन स्टाॅप सेन्टर (181), वुमेन हेल्पलाइन (1090), 112, 108, 102 इत्यादि की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित की गयी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवजात कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने एवं इस हेतु आवश्यक अभिलेख इत्यादि के बारे में बताते हुए पात्र कन्याओं का फार्म भरवाने हेतु अनुरोध किया गया।
इस दौरान श्रीमती राजकुमारी स्टाॅप नर्स हेड, श्री अभिषेक कुमार सिंह, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन (1098) कुशीनगर, श्रीमती रीता यादव, सेन्टर मैनेजर वन स्टाॅप सेन्टर, कुशीनगर, श्रीमती प्रियंका चैरसिया, केस वर्कर, वन स्टाॅप सेन्टरए श्रीमती शीला  वन स्टाॅप सेन्टर के साथ-साथ नवजात कन्याओं के अभिभावक एवं इत्यादि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *