मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर पर बीईओ एच एम बैठक का आयोजन

Share

गाजियाबाद/मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर पर बीईओ एच एम बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का मुख्य उद्देश्य गतिमान एआरपी चयन प्रक्रिया में अधिकतम शिक्षकों द्वारा आवेदन करवाना था। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को एआरपी पद के दायित्व और कार्य शैली के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षण प्रणाली में निपुण भारत मिशन के सफल संचालन और विभागीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन में एआरपी सर्वाधिक मुख्य भूमिका में है और इस महत्वपूर्ण पद के लिए ब्लॉक के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों का चयन करना हम सब का सर्वप्रथम कर्तव्य है । इस संबंध में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि एकेडमिक टीम के मुखिया के रूप में वे स्वयं सबको व्यक्तिगत रूप से सहयोग करेंगे व सबके साथ स्वयं आगे बढ़कर योजनाओं के संचालन में आ रही ज़मीनी समस्याओं के निवारण के तरीके खोज कर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। बीएसए महोदय ने शिक्षकों से कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में समावेशी चयन प्रक्रिया के माध्यम से ही सर्वश्रेष्ठ का चुनाव किया जा सकता है इसके लिए सभी की समान रूप से सहभागिता आवश्यक है । बीईओ रजापुर ने बैठक में ही इच्छुक शिक्षकों को आवेदन पत्र प्रदान किया । बैठक के अंत में बीएसए महोदय द्वारा पौधा भेंट कर मुख्य विकास अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व रजापुर ब्लाक से अधिक से अधिक आवेदन करवाने के लिए आश्वस्त किया गया।
बैठक में एस आर जी पूनम शर्मा , डीसी ट्रेनिंग अरविंद शर्मा,एआरपी टीम रजापुर से पवन कुमार ,आरती वर्मा ,शैलजा राजन व रश्मि दुबे उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *