ललितपुर-जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी की समाधि के एक वर्ष पूरे होने पर जैन आर्मी ने नगर ललितपुर में एक भव्य विनयांजलि सभा का आयोजन किया। इस सभा में जैन समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।
सभा का आरंभ प्रतिभा स्थली में संचालित हथकरघा में कार्यरत गाँव की महिलाओ के द्वारा मंगलाचरण के माध्यम से किया गया। सभा का आयोजन जैन आर्मी की ओर से किया गया था, जिसमें समाज के प्रमुख गणमान्यजन और अनुयायियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्री के चित्र पर श्रद्धा दीप अर्पित कर की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री की वैराग्यमय जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला जिसमे आचार्य श्री के व्यक्तित्व पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री बड़ी स्क्रीन पर सब को दिखाई गई सभा में आचार्य श्री की उपदेशों के बारे में विचार साझा किए गए, और उनके जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं को याद किया गया।
इस अवसर पर जैन समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने आचार्य श्री के आशीर्वादों और शिक्षाओं को समाज में फैलाने का संकल्प लिया। जैन आर्मी के सदस्यों ने सभा की सफलता के लिए विशेष प्रयास किए और पूरे नगर में शांति और समरसता का संदेश दिया।
सभा के अंत में एक विशाल आरती का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भक्ति गीतों का गायन किया। इस आयोजन ने जैन समाज के बीच एकता और सामूहिकता की भावना को और मजबूत किया।
इस सभा का संचालन जैन आर्मी ऑफिसर मधुर समैया एवं स्वाति जैन ने संयुक्त रूप से किया। सभा के अंत में जैन जनरल अंकुर जैन ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन में उभरती हुई कवियित्री दिशा जैन,कवि सुदेश सोनी जी, कवि जहीर ललितपुरी, कन्हैया नामदेव,सौरभ देवलिया,नरेंद्र कडंकि, पंकज जैन, प्रबंधक संजय रसिया,डॉक्टर प्रीति जैन, डॉ दीपाली जैन, जैन आर्मी ऑफिसर विक्की मोहिनी,देवेंद्र कामरा,विदेही जैन, अनीता मोदी,आदि ने अपने शब्दों में आचार्य श्री को विनयांजलि अर्पित की। इस
चंदा प्रभु महिला मंडल डोडाघाट, चेलना इकाई नई बस्ती, आदर्श महिला मंडल बड़ा मंदिर, विद्या गुरु मंडल बाहुबली नगर, नंदा सुनंदा मण्डल अनीता मोदी, साधु वैया व्रती महिला मंडल, नया मंदिर महिला मंडल, जिनवाणी महिला मंडल, सुधा कलश महिला मंडल, हथकरघा महिला मंडल, इलाईट मंदिर महिला मंडल, सिविल लाइन महिला मंडल,नंदा सुनंदा उमा सैदपुर
इस सभा मे दिगम्बर जैन पंचायत समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे,इनके अतिरिक्त श्री गौशाला समिति, वीर क्लब,श्री वीर सेवा संघ, स्यादवाद वर्धमान सेवा संघ, आदिनाथ सेवा संघ बाहुबली नगर,निर्माण कमेटी,जैन मिलन मुख्य शाखा, कमंडल सेवा मंडल,उपस्थित रही,एवं जैन आर्मी की पूरी टीम ने इस आयोजन सफल बनाने के लिए योगदान दिया