थाना रिसिया क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

Share

रिसिया/बहराइच l दिन दहाड़े हो रहा है अवैध खनन का कारोबार,जिम्मेदार मौन,रॉयल्टी न देकर सरकारी खजाने में लगाया जा रहा चूना, मानक से अधिक खुदाई करके नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, उपजाऊ जमीन को बनाया जा रहा बंजर, 500 रुपए प्रति ट्राली बेचा जा रहा मिट्टी, आखिर किसके शह पर खनन करने वालों के बुलंद हैं हौसले, क्या जिम्मेदारों के आंखों पर लगा है सुविधा शुल्क का चश्मा, रिसिया थाना क्षेत्र में कई दिनों से लगातार चल रहा अवैध खनन का कारोबार, रिसिया क्षेत्र के धोबी घाट रेलवे लाइन के समीप महउतन पुरवा,व थनई पुरवा के मध्य खनन करने वालों ने बना दिया कई फुट गहरा गड्ढा, रिसिया से मटेरा जाने वाली रेलवे मार्ग के धोबी घाट के उत्तर तरफ किया जा रहा है खनन, ढोई जा रही है ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी, भैंसाही,कार्निया,रिसिया कस्बा,मिरदंगी,बड़गांवां,बरगदहा,नरसिहडिहा,मझौव्व सहित कई गांव में अवैध खनन कर बेची गई है सैकड़ो ट्राली मिट्टी,
खनन माफिया सरवन वर्मा का कहना है कि मैं जिम्मेदारों को पैसा देकर खोद रहा हूं, मेरे पास ऑनलाइन पेमेंट के साक्ष्य भी मौजूद हैं।
वहीं रिसिया थाना प्रभारी का कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *